सारनी [जनकल्याण मेल] नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती ने मंगलवार को विभिन्न वार्डों में 61 लाख रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमे उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी वार्ड 6 में लागत 2.81 लाख रुपये का सास्कृतिक मंच भूमि पूजन ओर निर्माण कार्य प्रारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष आशा भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, वार्ड क्रमांक 6 पार्षद शकुन्तला पाटिल, पीआईसी सदस्य सुखदेव वामनकर, युवा समाजसेवी राहुल पाटिल, नपा इंजीनियर वराठे, टाईम कीपर सुनील सहारे, अतिथियों के करकमलों से भूमि पूजन सम्पन्न हुआ । जिसमें उत्कल घासी समाज के वरिष्ठ सदस्य दुलमणी डोंगरे, विशेक डोंगरे, रंजीत डोंगरे, महिपाल सिंदूर, देवेंद्र डोंगरे, थबीराम डोंगरे, चंद्रकांत सोनी, कीर्ति नायक , अशोक सोनी, हितेंद्र सिंदूर, अनिल सोनी, राकेश सोनी, श्याम सोनी, राजेश सोनी, ठेकदार आकाश रमन, आदि लोगो की उपस्थित थे। इसके साथ ही वार्ड 19 में गांधी व्यायाम शाला के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया। करीब 26 लाख की लागत से इसका नवीनीकरण किया जाएगा। इसी तरह 36 में 9 लाख से आरसीसी नाली, वार्ड 33 में 11.50 लाख से आरसीसी नाली, वार्ड 22 में 13 लाख से आरसीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरा करने के निर्देश अध्यक्ष आशा भारती ने दिए।