रोजगार मेले में 136 प्रतिभागियों का हुआ प्रारंभिक चयन




अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। अमृत महोत्सव,आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश परिकल्पना के तहत कलेक्‍टर आर. उमा महेश्वरी के निर्देश अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला रोजगार कार्यालय व उधोग विभाग के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को नेहरू महाविद्यालय परिसर में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 9 कंपनियों ने भाग लिया 256 आवेदकों ने ऑनलाइन व आफ लाइन पंजीयन कराया गया। साथ ही 136 युवक,युवतियो का प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह द्वारा 104 बेरोजगारों को आफर लेटर दिये गए। उन्‍होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप  रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मप्र सरकार द्वारा जनहित की बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है। साथ ही अब बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए आगे आना चाहिए। जिले में स्थित प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से अपना कौशल विकास भी करना चाहिए जो रोजगार में सहायक होगा।रोजगार मेले में वीसीसी ग्रुप भोपाल,जस्ट डायल भोपाल,कालसन हॉलीडे भोपाल,अमेजन भोपाल,पेटीएम डिक्शन माइक्रो फाइनेंस भोपाल,प्रधान मंत्री कौशल केंद्र गुना,मेगनम ग्रुप भोपाल,फ्यूजन माइक्रोफाईनेंश,वेल्शन सेक्युरिटी भोपाल आदि कम्‍पनियों  ने भाग लिया।रोजगार मेले में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रकाश कुमार इन्दोरे,जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीवन मिशन मुकेश कुमार शिंदे,प्रबंधक अवनीश अग्निहोत्री,प्राचार्य आईटीआई अनिल  सैनी सुश्री शैफाली आनंद महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप  सहित ग्रामीण आजीविका मिशन  की टीम, जिला रोजगार कार्यालय से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना द्वारा किया गया।