शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का जनता ने माना बहुत बहुत आभार
कालापीपल: (जनकल्याण मेल)
कालापीपल कोविड- केयर सेंटर के लिए डॉक्टर सुश्री दीपिका जोशी मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर शाजापुर श्री दिनेश जैन ने कोविड- केयर सेंटर प्रभारी नियुक्त किया है
पूर्व में जनकल्याण मेल ने कालापीपल में कोविड- केयर सेंटर खोलने की मांग प्रमुखता से दिखाई थी अटल अभ्युदय संस्थान के अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत एवं कालापीपल क्षेत्र के समस्त सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गण के साथ नगर परिषद पान खेड़ी के पार्षद गण क्षेत्र के कॉविड संक्रमित नागरिकों के लिए कालापीपल में कोविड- केयर सेंटर खोलने की मांग कर रहे हैं
मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री को बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने प्रशासन को निर्देशित कर कालापीपल कोविड- केयर सेंटर के लिए डॉक्टर सुश्री जोशी को प्रभारी नियुक्त किया