चंदेरी नगर की मुख्य सड़कों पर दम तोड़ता स्वच्छता अभियान



स्वच्छता अभियान पर लाखों खर्च होने के बाद भी सफाई व्यवस्था बदहाल

चंदेरी (जनकल्याण मेल) फ़ोटो में दिखने वाला दृश्य किसी गन्दे नाले का नहीं हैं, बल्कि यह दृश्य चंदेरी सिविल अस्पताल के सामने राजघाट-ललितपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क का हैं, जहां से रोज़ाना हजारों राहगीरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों सहित आला अधिकारी भी निकलते हैं। 

प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत में स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी जा रही हैं । प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान टीवी चेनलौ एवं अखबारों में भले ही सुर्ख़ियां बन रहे हो लेकिन हकीकत यह की नगर में इस मिशन का असर बिल्कुल नज़र नहीँ आ रहा हैं । 

और अधिकारी इस अभियान को पलीता लगाने में कोई कसर नहीँ छोड़ रहे हैं । सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी नगर में सफाई व्यवस्था बदहाल हैं । नगर में गन्दगी के ढेर हर जगह अभी भी पहले की तरह ही नज़र आते हैं । आलम यह हैं कि चंदेरी नगर के प्रत्येक वार्ड की गलियों में गन्दगी फैली हुई हैं । जिससे आसपास रहने वाले लोगों में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया हैं । गली मोहल्लों की बात तो छोड़िये नगर की मुख्य सड़को पर भी इस गन्दगी का आलम व्याप्त हैं । रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को इस गन्दगी के कारण काफी दिक्कत होती हैं और गन्दगी से उठने वाली दुगंध से लोग बेहद परेशान हैं । एक तरफ़ तो जिले में बैठे आला अधिकारी गाँव गाँव में पहुँचकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं । ताकि देश के प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके । वही दूसरी ओर नगर में बैठे राजनेतिक लोग ,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वच्छता पर कोई ध्यान नहीँ हैं । इन जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का ध्यान केवल फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं । जिसके चलते गन्दगी जगह जगह पैर पसार रही हैं । 

करोड़ों रुपयों से बनी नालियां भी नहीं दे पाई गन्दगी से निजात 

चंदेरी नगरपालिका क्षेत्र के पिछले कार्यकाल में नगर की मुख्य जगहों से करोड़ों रुपयों की लागत की नालियां बनबाई गई, जिससे नगर में कही भी जल भराव जैसी समस्या न हो। लेकिन तकनीकी कमी और भ्रष्टाचार के चलते इन नालियों के हाल आज भी बेहाल हैं, कई जगह तो ये नालियां आज भी अधूरी हैं। वर्तमान में ये नालियां अपना अस्तित्व खोकर जमीन में मिल रही हैं या यूं कहे की देखरेख के आभाव में ये नालियां नगरवासियों को गन्दगी से निजात दिलाने में काम नहीं आ रही नगर में चारों तरफ गन्दगी का आलम व्याप्त हैं।