तेज रफ्तार वाहन ने एक महिला समेत तीन को उतारा मौत के घाट




दर्दनाक हादसे की खबर से हरपुरा में छाया मातम, वाहन जप्त

प्रदीप खरे, 

टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] दर्दनाक हादसों का सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों में दहशत बनी हुई है। मड़ावरा यूपी के पास जिले के तीन व्यापारियों की मौत की खबर अभी लोग भूले भी नहीं थे, कि एक और सड़क हादसे ने तीन को काल के गाल का निवाला बना दिया। इस हादसे की खबर से जिले भर में सनसनी फैली हुई है। लोगों ने हादसों पर काबू पाने और तेेज रफ्तार दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। एक महिला समेत तीन की मौत के बाद पुलिस ने वाहन जप्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जतारा हिमांशु चौबे ने बताया कि आज सुबह मृतक के परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी। सुबह 8:30 बजे के लगभग थाना जतारा क्षेत्र के टीकमगढ़ मार्ग पर हरपुरा पर तिगेला के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें धनीराम साहू पुत्र भागीरथ साहू उम्र 37 साल, जगदीश साहू पुत्र हरचरण साहू उम्र 55 साल निवासी हरपुरा, श्रीमती भगवती पत्नी भागीरथ साहू अपने खेत पर गेहूं की फसल की कटाई करने के लिए बाइक क्रमांक एमपी 36 एम एल 7685 पर सवार होकर जा रही थीं। तभी जतारा की ओर से फोर व्हीलर वाइट कलर की जिसका नंबर यूपी 86 डब्लू 3040 के चालक ने तेज व लापरवाही के चलते बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही महिला श्रीमती भगवती पत्नी भागीरथ साहू, जगदीश साहू पुत्र हरचरन साहू उम्र 55 साल निवासी हरपुरा की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धनीराम साहू पुत्र भागीरथ साहू उम्र 37 साल की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को लगी तो परिजनों के साथ मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और जतारा- मऊरानीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जब घटना की जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी जतारा हिमांशु चौबे को मिली तो उन्होंने इस मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीओपी जतारा योगेन्द्र सिंह भदौरिया, जतारा तहसीलदार अखिलेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और परिजनों और ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। वाहन चालक के खिलाफ तत्काल एफ आईआर दर्ज की गइर्, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण सड़क से हट गए। परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि यह सड़क हादसा जानबूझकर किया गया है, जिसमें ग्रामीण वाहन चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पंचनामा कार्रवाई की और दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम कराने के बाद परिजनों के सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जिसकी विवेचना कर रही है।

सड़क हादसे में मां- बेटे एवं चाचा की मौत

आज शुक्रवार की सुबह ग्राम हरपुरा में मातम लेकर आई। सुबह 8.30 बजे के लगभग जतारा टीकमगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक किसान अपनी भाभी एवं भतीजे के साथ फसल काटने के लिए बाइक पर सवार होकर खेत पर जा रहा था, जैसे ही वह हरपुरा तिगैला के पास पहुंचा ही था, तभी जतारा की ओर से जा रही एक फ ोर व्हीलर के चालक ने तेज व लापरवाही के चलते बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार दो पुरुष एवं एक महिला जो एक ही परिवार के सदस्य थे, जिसमें मां-बेटे एवं चाचा की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

नजारा देख लगाया जाम

जैसे ही यह नजारा सड़क पर निकलने वाले राहगीरों ने देखा तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिसके बाद नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

 घटना की जानकारी मिलते ही जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी हिमांशु चौबे, जतारा तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

मौके पर मौजूदा भीड़ को शांत कराया तथा घायल को 108 की मदद से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।