अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया महिलाओं का सम्मान




अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में कलेक्टर अभय वर्मा ने सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिष्ठित शासकीय एवं अशासकीय महिला कर्मचारी को सम्मानित किया गयाअध्यात्म विभाग के अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा सुश्री लता खेर प्रथम महिला एडवोकेट अशोकनगर महाराष्ट्रीयन समाज की अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण के रूप में पहचान वनाने वाली श्रीमति रीता कालरा समाज सेवा के क्षेत्र में, सुश्री तनु जैन एस.एल.आर.राजस्व विभाग के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने, श्रीमति स्नेहलता व्यास शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने, श्रीमति हर्षा झारिया कराते खेल प्रशिक्षक के रूप में सराहनीय कार्य करने पर महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्‍टर अभय वर्मा ने कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं ये गौरव की बात है। इसी तरह से आप समाज में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करें। 

इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारी एवं आनंदक व आनंदम सहयोगी उपस्थित रहे।