जयपुर बना विजेता इन्दौर उपविजेता

 






अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल हुआ रोचक 

 विदिशा[ जनकल्याण मेल] 

मेन आफ द मैच:: हिमांशु राणा और मेन आफ द सीरीज अशोक सिंह बने

सुरेश बाबू पाठक 

विदिशा [जनकल्याण मेल] 51 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला जयपुर टीम V/S इंदौर टीम के मध्य खेला गया । इंदौर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । इंदौर टीम और जयपुर टीम के बीच खेले जा रहे इस महा मुकाबले में अतिथि के रूप में किन्नर समाज विदिशा की अध्यक्ष गुरु रतना नायक एवं उनके शिष्य शामिल हुये और उन्होंने दोनों टीमो को शुभकामनाएं प्रदान की । पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर टीम की शुरुआत अच्छी नही रही उनकी टीम मात्र 141 रन 31 ओवरों में बनाकर ऑल आउट हो गई । इंदौर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुये सागर सोलंकी ने 56 रन 62 गेंदों पर चंचल राठौर ने 25  रन 41 गेंदों पर सार्थक आचार्य ने 23 रन 29 गेंदों पर बनाये । वही गेंदबाजी का क्रम संभालने आये जयपुर टीम के गेंदबाज हिमांशु सिंह ने 3 विकेट और पायलट सिंह रोहित खिचर ने 2~2 और रजत छापर अशोक सिंह ने 1~ 1 विकेट लिये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम 21.5 ओवर्स में 143 रन बनाकर विजयी हो गई । जयपुर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुऐ सभ्य गजराज ने सर्वाधिक 39 रन 28 गेंदों पर रजत छपरवाल ने 34 रन 37 गेंदों पर एवं युवराज सिंह ने नाबाद 20 रन 23 गेंदों पर बनाये । वही इंदौर  टीम की ओर से गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये सागर सोलंकी ने 3 विकेट सुरेन्द मालवीय शुभम रिषभ चौबे ने 1~1 लिये ।मैन ऑफ द सीरीज जयपुर के अशोक सिंह,बेस्ट बल्लेबाज चंचल राठौर बेस्ट बॉलर शुभम केथवास रहे।

 टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल एवं कलेक्टर श्री पंकज जैन, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे । मेन ऑफ द मैच का नगद पुरुस्कार शील्ड एवं मोबाईल जयपुर टीम के हिमांशु राणा को  मेंन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार जयपुर टीम के खिलाड़ी अशोक सिंह को टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन की लिये

दर्शकों के लिए फाईनल मैच के लिये आयोजित महा लकी ड्रा हीरो बाईक का पुरस्कार जो कि नेशनल कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा जी द्वारा रखी गई थी वह श्री प्रदीप रघुवंशी को विशेष अतिथि श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल के द्वारा प्रदान किया गया । इंदौर टीम की स्पॉन्सर श्रीमति मंजरी संजय जैन विदिशा एवं जयपुर टीम के स्पॉन्सर श्री सोनू त्यागी विदिशा थे । इस मैच की कॉमेंट्री अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर श्री दामोदर आर्य एवं विकास यादव जी द्वारा की गई । मैच के अम्पायर श्री पीयूष बघेल और इकबाल सिद्दीकी थे ।

 मैच के दौरान कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ क्लब के सचिव श्री संदीप डोगर सिंह जी श्री बसन्त जैन श्री लक्की अरोरा श्री गुंजन सक्सेना पलाश श्रीवास्तव एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।