[ चंदेरी जनकल्याण मेल]
आज का युग 21 वी सदी का युग है जहाँ महिलाओ की पुरुषो से तुलना नही की जाती अपितु दोनो को बराबर माना जाता है महिला और पुरुष दोनों एक गाड़ी के पहिये है किसी एक के बिना समाज की कल्पना नही की जा सकती , सरकार भी महिलाओं की शिक्षा, विकास ,उत्थान, रोजगार व सुरक्षा की दिशा मे निरंतर प्रयास कर रही है जरूरत है कि महिलाये अपने अधिकारों को समझे, अपने आप को शिक्षित करे और आत्मनिर्भर बने। अपने आस पास होने वाली गतिविधियो के प्रति साबधान रहे और जागरूक बने, मोबाइल फ़ोन ,इंटरनेट, सोशल मीडिया का प्रयोग साबधानी से करे किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करे अपने पर्सनल फोटोग्राफ़ शेयर करने से बचे, किसी भी तरह की असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे या महिला हेल्पलाइन न.1090 या 100 न. पर फ़ोन करे। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं की सवेंदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी पुलिसथानों में महिला पुलिसकर्मियो की उपलब्धता भी की है ताकि आप बिना किसी असहजता के अपनी समस्या अपने साथ हुई घटना महिला पुलिस अधिकारी को बता सके।
इसलिये डरे नही आत्मविश्वास के साथ अपने सपनो की दिशा में बढ़े और उन्हें पूरा करे।
मध्य प्रदेश पुलिस और अशोकनगर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा हेतु आपके साथ है।
श्वेता गुप्ता एसडीओपी मुंगावली , जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश