परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों को बांटे प्रगति पत्रक





राजगढ़ [जनकल्याण मेल] जिला मुख्यालय के समीप देहरीनाथ के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को शैक्षिक सत्र के अंतिम दिवस परीक्षा परिणाम घोषित कर छात्र छात्राओं को प्रगति पत्रक वितरित किए गए

कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों ने वर्ष भर में बच्चों द्वारा किए गए कार्यों से अभिभावकों को अवगत कराते हुए उनके द्वारा सीखे गए अधिगम की जानकारी को साझा किया। अध्यापकों ने अभिभावकों से बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक, कला, संगीत एवं अनुशासन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्हें परीक्षा परिणाम पत्रक बांटे गए। अभिभावकों ने अध्यापकों से अपने बच्चों के अच्छे एवं कमजोर पक्षों पर बातचीत करते हुए बच्चों के कमजोर पक्ष को सुदृढ़ करने के लिए अध्यापकों से बच्चों के साथ अधिक मेहनत करने पर बल दिया।