अभियोजन कार्यालय में पदस्‍थ महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्‍मानित

  




भोपाल [जनकल्याण मेल] अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर अभियोजन कार्यालय भोपाल में पदस्‍थ सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्‍मान में उपसंचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे किया गया। 

कार्यक्रम में उपसंचालक अभियोजन महोदय ने महिलाओं को शुभाशीष प्रदान किया एवं उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाऐं दी। जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने कार्यालय में पदस्‍थ स‍भी महिला अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिये सममान स्‍वरूप स्‍म़ति चिन्‍ह भेंट किया। 

सम्‍मान सामारोह में वरिष्‍ठ अभियोजन अधिकारी श्रीमती वंदना परते, श्रीमती स्‍नेहलता स्‍वामी श्रीमती सुधाविजयसिंह भदौरिया, श्रीमती हेमलता कुशवाह, श्रीमती वर्षा कटारे एवं श्रीमती प्रियंका उपाध्‍याय तथा वरिष्‍ठ कर्मचारी श्रीमती सीमा वहाने ने उदबोधन दिया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा अहिरवार, श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव, श्रीमती कोमिला किरतानी, सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला एवं श्रीमती मनीषा पटेल समेत सभी महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन श्री मनोज त्रिपाठी द्वारा किया गया।