मीठा नीम लगाकर मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया

 




मुंगावली [जनकल्याण मेल] निर्भया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षण में धर्मवीर पवार (जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भा जा पा व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नई दिल्ली) द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिन पर पिपरई रोड हनुमान जी के मंदिर पर मीठी नीम का पोधा रोपण किया गया एवं सभी ने मिलकर माननीय मुख्य मंत्री को दीर्घ आयु होने की प्रार्थना की धर्म वीर पवार द्वारा कहा गया निर्भया वेलफेयर सोसाइटी जो कि सामाजिक कार्यों में कार्यरत मुंगावली नगर में पर्यावरण को देखते हुए अच्छा काम कर रही है जो जन्म दिनों पर सोसाइटी निशुल्क पौधा भेंट स्वरूप देती है सोसाइटी जो कार्य कर रही है वह सराहनीय है पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था से अंजलि जैन दीपक दीक्षित शबनम शाह अविनाश अग्रवाल सुबीन सोनी अजय श्रीवास्तव एवं नारायण सिंह अहिरवार उपस्थित रहे