मैच का शुभारंभ किया व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मुन्ना भैया एवं पदाधिकारी चेतन वलेचा और राजीव पीतलिया ने
सुरेश बाबू पाठक
विदिशा [जनकल्याण मेल]
51 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का बारहवाँ मैच गाजियाबाद V/S गुजरात ( गाँधीनगर ) के मध्य खेला गया । गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । इस मैच में मुख्य अतिथि विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल जी जैन एवं उनके साथ विदिशा व्यापार महासंघ के पदाधिकारी श्री चेतन बलेचा श्री राजीव पीतलिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे । पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ( गाँधीनगर ) की टीम ने 31.5 ओवरों में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । गुजरात टीम के बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुछ खास नही कर सके 100 रनों के स्कोर खड़ा करने के पहले ही उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे । गुजरात टीम की और से निकुंज प्रजापति ने 32 रन 37 गेंदों पर अभिनव चतुर्वेदी ने 25 रन 29 गेंदों पर और रोहन मिस्त्री ने 21 रन 29 गेंदों पर बनाये । वही दूसरी ओर से गाजियाबाद की टीम की ओर से गेंदबाजी का क्रम संभालने आये प्रशान्त वीर ने 4 विकेट और पुनीत तोमर स्पर्श जैन दिव्यांश ने 2~2 विकेट लेकर गुजरात की टीम को सस्ते में ढेर कर दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद की टीम ने 25.4 ओवर्स में 151 रन 6 विकेट पर बनाकर इस मैच को आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचने का रास्ता बना लिया । वही गुजरात ( गाँधीनगर ) टीम की ओर से उनके गेंदबाजों कहन ने 2 विकेट अभिनव चतुर्वेदी रोहित दहिया सलील यादव नीरव पटेल ने 1~1 विकेट लिये । मेन ऑफ द मैच का नगद पुरुस्कार एवं शील्ड गाजियाबाद टीम के खिलाड़ी प्रशान्त वीर को 66 रन बनाने और 4 विकेट लेने पर श्री गिरजा शंकर तिवारी जी सीनियर रिपोर्टर दैनिक भास्कर विदिशा के द्वारा प्रदान किया गया
दर्शकों के लिए आयोजित लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार एयरटेल DTH कनेक्शन श्री कमल कुशवाहा को श्री ज्योति ठाकुर कब्बडी कोच विदिशा एवं द्वितीय लक्की ड्रा का पुरुस्कार रेडियो मन की ओर से श्री प्रमोद यादव को श्री बृजेश श्रीवास्तव हैड कोच कनारा क्रिकेट क्लब विदिशा के द्वारा दिया गया । गुजरात ( गाँधीनगर ) टीम के स्पॉन्सर श्री अनुज लोधी जी संचालक साईं इंटर प्राइजेज विदिशा एवं गाजियाबाद टीम के स्पॉन्सर श्री गजेंद्र रघुवंशी जी संचालक प्रभु टायर्स विदिशा थे । इस मैच में कॉमेंट्री अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर श्री विकास यादव जी द्वारा की गई । मैच के अम्पायर श्री पीयूष बघेल और प्रिंस तोमर एवं स्कोरर कुनाल सूर्या और विनय चौकसे रहे । मैच के दौरान कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ क्लब के सचिव श्री संदीप डोगर सिंह जी घनश्याम मालवीय जी श्री राजेश वर्मा जी श्री संगीत सक्सेना जी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । कल का मैच इन्दौर डिवीजन और गाजियाबाद के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला प्रात : 09.30 से खेला जायेगा ।