सारनी [जनकल्याण मेल] मंगलवार की शाम से बाबा मठारदेव के पहाड़ी जंगलों में लगी भीषण आग फैलते हुए मठारदेव कॉलोनी के समीप वाले जंगल तक पहुंच गई थी। जिसकी सूचना नगरपालिका को मिलने के बाद दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा बुधवार की दोपहर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया नहीं तो यह आग फैलते हुए शहरी क्षेत्र के जंगलों में पहुंच जाती । वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाती गर्मी के शुरू होते ही लगाता जंगलों में आग लग रही है। जानकार बताते हैं कि यह आग से जड़ी बूटी औषधि पौधे जल के राख हो जाते हैं जिससे वन संपदा को काफी नुकसान होता है।