कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इन्दौर की जीत

 






                    दूसरा सेमीफाइनल आज

इन्दौर डिवीजन के रिषभ चौबे बने मेन आफ द मैच

                 सुरेश बाबू पाठक 

            विदिशा [जनकल्याण मेल] 

51 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गाजियाबाद V/S इंदौर डिवीजन के मध्य खेला गया । इंदौर डिवीजन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । इस मैच में मुख्य अतिथि B.D.C.A. के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुणेश्वर सिंहदेव जी बाबा साहब प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंदौर डिवीजन की टीम ने 39 ओवरों में 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इंदौर डिवीजन टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंचल राठौर ने 75 रन 92 गेंदों पर कुलदीप गेही ने 31 रन 35 गेंदों पर एवं उनके कप्तान सुरेंद्र मालवीय ने 26 रन 18 गेंदों पर बनाये । गाजियाबाद टीम की ओर से गेंदबाजी का क्रम संभालने आये प्रशान्त वीर ने 3 विकेट और पुनीत तोमर स्पर्श जैन ने 2~2 विकेट लिये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद की टीम 29. 2 ओवर्स में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । वही इंदौर डिवीजन टीम की ओर से उनके गेंदबाजों द्वारा घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया वे अपनी टीम को विजय श्री की ओर ले गये । वही इंदौर डिवीजन के गेंदबाज रिषभ चौबे ने 4 विकेट और नयन राज मेवाड़ा ने 2 विकेट लिये । मेन ऑफ द मैच का नगद पुरुस्कार एवं शील्ड इंदौर डिवीजन टीम के खिलाड़ी रिषभ चौबे को 4 विकेट लेने पर श्री अतुल कुमार मुदगल जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा के द्वारा प्रदान किया गया 

दर्शकों के लिए आयोजित लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार एयरटेल DTH कनेक्शन श्री प्रदीप सेन को श्री संजीव श्रीवास्तव ( डब्बू अंकल ) विदिशा एवं द्वितीय लक्की ड्रा का पुरुस्कार रेडियो मन की ओर से श्री राजू पाल को कनारा क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी श्री राजेश पाठक के द्वारा प्रदान किया गया । इंदौर डिवीजन टीम की स्पॉन्सर श्रीमति मंजरी संजय जैन विदिशा एवं गाजियाबाद टीम के स्पॉन्सर श्री गजेंद्र रघुवंशी जी संचालक प्रभु टायर्स विदिशा थे । इस मैच की कॉमेंट्री अंतरराष्ट्रीय कॉमेंटेटर श्री विकास यादव जी द्वारा की गई । मैच के अम्पायर श्री पीयूष बघेल और प्रत्युष शर्मा एवं स्कोरर प्रिंस तोमर थे । मैच के दौरान कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ क्लब के सचिव श्री संदीप डोगर सिंह जी धर्मेन्द्र ठाकुर घनश्याम मालवीय जी श्री सुनील शर्मा ( बल्लू भाई ) श्री मंजीत श्रीवास्तव जी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । कल का दूसरा सेमीफाइनल जयपुर टीम और फेथ क्लब भोपाल के मध्य प्रात : 09.30 से खेला जायेगा ।