स्वस्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची में 25 करोड़ की पेयजल योजना का किया शुभारंभ





सांची [जनकल्याण मेल] स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने शहरी विकास प्राधिकरण के तहत जल आवर्धन योजना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह योजना 25 करोड़ 14 लाख की है। इस योजना को दिसम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि बैस नदी से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, मध्यप्रदेश अर्बन डेवेलपमेंट द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माताओं बहनो को अब पानी भरने जाने की फिक्र करने की जरूरत नही होगी। घर घर मे नल से पानी दिया जाएगा। एक निश्चित समय पर पानी सप्लाई किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि निर्माण कंपनी गुणवत्ता के साथ इसका निर्माण करेगी। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना के टीके लगवाने का भी अनुरोध किया। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा की विभिन्न स्थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सीएम राइज स्कूल में सांची को शामिल किया गया है। उन्होने कहाँ की एक मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान निरामय योजना के तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। आयुष्मान कार्ड बनाने से पाँच लाख तक का ईलाज चिन्हित सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष एस मुनियन, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।