विदिशा:: जनकल्याण मेल
अभी हाल ही में श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक से मुलाकात कर पुरजोर मांग की है वर्तमान में नगरीय निकायों के चुनाव में जो आरक्षण व्यवस्था अध्यक्ष और पार्षदों हेतु की गई उसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है पिछले अनुभव बताते हैं कि सामान्य वर्ग की आरक्षित सीटों पर भी अनारक्षित उम्मीदवारों की घोषणा यह कहकर की जाती रही है कि अमुख जिताऊ प्रत्याशी है अब ऐसा नहीं चलेगा। करणी सेना ने आला-अधिकारियों से मांग की है कि सामान्य वर्ग की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं होगी आप सामान्य आरक्षित सीटों पर सिर्फ और सिर्फ सामान्य प्रत्याशियों की ही घोषणा करें बरना करणी सेना
आने बाले चुनाव में अपने स्वविवेक से सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों का ही समर्थन करने पर विचार कर सकती है।इस चेतावनी ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र सिंह परमार, ब्रिजेंद्र सिंह परमार, गोविंद सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह टीलाखेड़ी, निरंजन सिंह राठौड़, लोकेन्द्रसिंह राजपूत, यजुर्वेद सिंह सैंगर सिद्धार्थ सिंह राठौड़,पिंटू राजपूत, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।