कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता
अंकित मिश्रा की शानदार बल्लेबाजी,बने मेन आफ द मैच
सुरेश बाबू पाठक
विदिशा {जनकल्याण मेल}
कनारा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज का मैच कनारा क्रिकेट क्लब विदिशा और छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि विदिशा के एसपी श्री विनायक वर्मा एवं एडिशनल एसपी श्री संजय साहू ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया टाॅस छत्तीसगढ़ की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। 40 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने 286 रन आठ विकेट खोकर बनाये जिसमें अंकित मिश्रा के बहुमूल्य 95 रनों का योगदान रहा। कनारा क्लब के राधे सेन सफल गेंदबाज रहे राधे ने छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। 286 के लक्ष्य को पीछा करते हुए कनारा क्लब विदिशा 37.3ओवर में मात्र 219 रन बनाकर आल आउट हो गई। छत्तीसगढ़ के अंकित मिश्रा को मेन आफ द मैच का खिताब मिला।आज छत्तीसगढ़ टीम की स्पान्सर श्रीमती सपना राजेश जैन एवं कनारा टीम के स्पान्सर नित्यानंद मंडल थे।अम्पायर पीयूष एवं राजा राम रैकवार और स्कोरर सोमित रघुवंशी रहे। विदिशा के खेल प्रेमी एसपी श्री विनायक वर्मा और एएसपी श्री संजय साहू ने क्लब के पदाधिकारियों संग मैच दौरान खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।
आज का मैच छत्तीसगढ़ और इन्दौर के मध्य खेला जाएगा।