जयपुर ने नागपुर को चार विकेट से हराया

 

सुरेश बाबू पाठक 



विदिशा::[ जनकल्याण मेल] 

51 वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच नागपुर बनाम जयपुर के मध्य खेला गया जिसमे मुख्य अतिथि विदिशा के सीएसपी श्री विकास पांडे एवं  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग उपस्थित रही ! आज के मैच में नागपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में  240 रन बनाएं। जिसमें अंकुश ने 109 गेंदों में 109  रन, 2 छक्के और 10 चौकों के मदद से बनाये उन्हें मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार रु 1000 नगद एवं शील्ड दी गई। जयपुर की ओर से विकास ने 4 एवं अशोक सिंह ने 3 विकेट लिये 240 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम ने 37 ओवर्स में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल की ।             दर्शकों के लिए आयोजित लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार एयरटेल DTH कनेक्शन श्री अमित लोधी को एवं द्वितीय लक्की ड्रा का पुरुस्कार रेडियो मन की ओर से मनोज कुशवाहा को दिया गया है जयपुर  टीम के स्पॉन्सर श्री सोनू त्यागी एवं नागपुर के स्पॉन्सर श्री मिश्रीलाल लोधी थे ,मैच के अम्पायर श्री पीयूष बघेल और राजाराम रैकवार एवं स्कोरर प्रिंस तोमर और सोमिल रघुवंशी रहे । मैच के दौरान कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ क्लब के सचिव श्री संदीप डोगर सिंह जी एवं सभी पदाधिकारी मुख्य रुप् से उपस्थित रहे।