भोपाल [जनकल्याण मेल] राजधानी के वार्ड 42 में महिलाओं की सुरक्षा व जन जागरूकता अभियान के तहत थाना जहाँगीराबाद ऊर्जा डेक्स द्वारा आरिफ मसूद फैंस क्लब के सदस्य जावेद मंसूरी के कार्यालय में महिलाओं की सुरक्षा व जगरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में एएसआई शशि चौबे,प्रधान आरक्षक अज़रा खान नारी शक्ति की अध्यक्ष अफ्शा खान ऊर्जा डेस्क मेंबर अंजिली ठाकुर ने वार्ड की महिलाओं को महिला सुरक्षा व जन जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को अपना बचाओ कैसे करना है यदि पुलिस की आवश्कता पड़ती है तो पुलिस की साहयता कैसे प्राप्त करना है जैसे विषयों पर समझाइस दी। इस मौके पर मंसूरी समाज के जाहिद मंसूरी आरिफ मसूद फैंस क्लब के जावेद मंसूरी सहित कई लोग मौजूद रहे।