चंंदेरी(जनकल्याण मेल) खनिज विभाग द्वारा गुरुवार को अवैध रूप से खनन में शामिल एक टै्रक्टर-ट्राली और एक जेसीबी को जब्त किया है। विभाग द्वारा चंदेरी थानांतर्गत कोटरा ग्राम में कार्रवाई की गई।
जिले भर में चल रही अवैध उत्खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के तहत गुरुवार को अवैध परिवहन कर रहे बाहनो पर कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को चंदेरी के ग्राम कोटरा से अवैध परिवहन करने सूचना मिलने पर राजस्व अमले के साथ पहुंचकर वहां दविश दी गई, जहां अवैध परिवहन करते कुछ वाहनों को देखा गया जिसमें एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी से अवैध उत्खनन किया जा रहा था जब प्रशासनिक अमले ने इनका पीछा किया तो वहां से डंपर भागने में कामयाब हो गया जबकि जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को ड्राइवर वहां बने पास के कैंप में खड़ा करके भाग निकले।
मौके पर जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली की जब्ती बनाई गई है जो कि प्रशासनिक अमले के साथ जेसीबी चालक नहीं था इसलिए जेसीबी को वही मोहन सिंह नाम के व्यक्ति को सुपुर्द किया गया। जिसपर जुर्माना लगाया जायेगा और मौके से ट्रैक्टर ट्राली को चंदेरी थाने लाकर जप्त किया। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश शुक्ला, आर आई महेश गंगेले, पटवारी लोकेश शर्मा पुलिस प्रशासन सहित अन्य राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों पर निगरानी के लिए बनाई गई चौकियां
शासन के आदेश अनुसार चंदेरी अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव द्वारा नगर के कुकू तलैया और पिछोर बायपास तिराहा पर चौकियां बनाई गई है जिससे कि अवैध परिवहन कर रहे खनिज माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके। चौकीयों पर शासन के आदेश अनुसार वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस प्रशासन से आरक्षक व राजस्व विभाग से कर्मचारीयों की तैनाती की गई है इन चौकियों के माध्यम से चौबीसों घंटे अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है।
शासन के आदेश अनुसार कर्मचारियों की तैनाती को लेकर इन चौकियों पर वन विभाग के कर्मचारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी इन चौकियों पर मुस्तैद दिखाई देते हैं जबकि पुलिस प्रशासन से आ रक्षकों की तैनाती भी इन चौकियों पर की गई है लेकिन इन चौकियों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आरक्षक दिखाई नहीं देते। जिस पर चंदेरी अनुविभागीय अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अशोकनगर कलेक्टर महोदय और एसपी महोदय को पत्र लिखा हैं।
शासन के आदेश अनुसार आज जो कार्रवाई की गई है इस प्रकार की कार्रवाई खनिज माफियाओं के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी।
(विजय यादव चंदेरी अनुविभागीय अधिकारी)
शासन के आदेश अनुसार हमारी तरफ से आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, अगर आरक्षक नहीं पहुंचे हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
(उपेंद्र भाटी थाना प्रभारी चंदेरी)