मध्यप्रदेश के बैतूल जिला में दरिंदगी
घोड़ाडोंगरी(बैतूल) [जनकल्याण मेल] सारणी थाना इलाके में 13 साल की नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया, उसके बाद पीड़िता को नाले के पास ही जिंदा दफना दिया गया, नाबालिग के परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की, जिसके बाद परिजन तलाश करते हुए, नाले के पास पहुंचे, जहां नाबालिग पत्थरों के नीचे दबी मिली, तत्काल परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, वहीं अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी पुलिस अस्पताल पहुंची, साथ ही सारणी एसडीओपी अभय राम चौधरी, सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, एसआई अलका राय और घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी रवि शाक्य अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के बयान लिए, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने खेत में मोटर बंद करने गई हुई थी, उसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति उसे खेत में ले गया, और उसके साथ दुष्कर्म किया, रेप की वारदात के बाद आरोपी ने उसे नाले के पास ही दफना दिया. साथ पीड़िता को पत्थरों से ढक दिया.
आरोपी ने पीड़िता को पत्थरों और कांटों से ढक दिया काफी समय तक जब किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, परिजनों ने देखा की किशोरी नाले के पास जिंदा दफनाई हुई मिली, किशोरी के ऊपर पत्थर और कांटे रखे हुए थे.
अस्पताल में पीड़िता का इलाज जारी
परिजनों ने तत्काल पीड़िता के उपर रखे पत्थरों और कांटों को हटाया, और तुरंत उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे, किशोरी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मंगलवार सुबह पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया।
सारणी एसडीओपी अभय राम चौधरी के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ जारी है, साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जां
गड़ा में नाबालिग से दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है।। सोमवार की शाम 5 बजे खेत में मोटर बन्द करने गई नाबालिग लड़की से दुराचार की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी करके चार घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अभयराम चौधरी एवं टीआई महेंद्र सिह चौहान ने बताया की नाबालिग लड़की से दुराचार की सूचना मिलते ही घोड़ाडोंगरी हास्पिटल पँहुच कर पीड़िता के बयान कार्यपालिक मजिस्टेड के सामने दर्ज किये गये। एसडीओपी श्री चौधरी एवं टीआई श्री सिह ने कहा की दुराचार के मामले में पुलिस ने धारा- 376,307,एसी एसटी एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लेते ही पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमति श्रृध्दा जोशी को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारनी पुलिस को विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिये थे। एसडीओपी अभयराम चौधरी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम का गठन कर आरोपी सुशील वर्मा को 4 घण्टे में घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी रवि शाक्य, उनि रवि ठाकुर, उनि अलका राय विशेष भूमिका रही ।पीड़िता नागपुर रेफर दुराचार एवं गंभीर मारपीट की वजह से घायल पीड़ित लड़की को नागपुर रेफर किया गया है।
पीड़िता के घर पहुंची एसपी
दुराचार के मामले में एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना स्थल पंहुचकर वारदात के बारे में एसडीओपी एवं टीआई सारनी से जानकारी ली पीड़िता के इलाज पुलिस करेगी मदद
दुराचार पीड़ित नाबालिग के इलाज में एसपी के निर्देश पर आर्थिक सहायता का प्रकरण तत्काल बनाकर सहायक आयुक्त को एसडीओपी सारनी ने बनाकर भेज दिया है। एसपी ने पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिये है।