अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)।कलेक्टर अभय वर्मा ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आने वाले आवेदकों की समस्याओं एवं शिकायतों को समक्ष में सुना। आवेदकों द्वारा बताई गई शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसुनवाई में 120 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में ग्राम चिरौली निवासी शारदा रघुवंशी द्वारा बीमा राशि दिलाये जाने,अशोकनगर निवासी अंशुल जैन द्वारा परिवार आईडी में नाम जोडे जाने,वार्ड नं.14 अशोकनगर निवासी कृपाराम योगी द्वारा संबल योजना का लाभ दिलाये जाने,ग्राम सलमाई निवसी लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा मटरी की फसल नष्ट होने पर मुआवजा राशि दिलाये जाने,ग्राम खिरिया देवत निवासी विष्णुप्रसाद द्वारा राहत राशि दिलाये जाने, अशोकनगर निवासी पूरन केवट द्वारा ट्राईसाईकिल दिलाये,ग्राम काछी बामौरा निवासी रामस्वरूपी बाई द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाये जाने,ग्राम बामोरा निवासी अंजना श्रीवास्तव द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि दिलाये जाने,अशोकनगर शहरवासियों ने आवेदन देते हुए मंदसौर मिल के नाम से रिक्त पडी भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा नियमानुसार भूमि को प्रशासन द्वारा वापिस लिये संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,एसडीएम रवि मालवीय सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।