गरीबों को राहत दिलाना हम सभी का हो मकसद:कलेक्‍टर



आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले में गरीबों को राहत दिलाना हम सभी का मकसद होना चाहिए। जिससे गरीबों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्‍त हो सके। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर अभय वर्मा द्वारा सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित आयुष्‍मान गोल्‍डन कार्ड बनवाये जाने संबंधी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत बी.एस.जाटव,एसीईओ जिला पंचायत विशाल सिंह,जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर दीपक दुबे,सचिव,रोजगार सहायक उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्‍टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार जिले को प्राप्‍त 6 लाख 45 हजार आयुष्‍मान निरामयम कार्ड के लक्ष्‍य की पूर्ति माह के अंत तक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि जिले में अभी तक 1 लाख 44 हजार कार्ड बने है,शेष कार्डो के लिए कम समय में ज्‍यादा काम किया जाना है। उन्‍होंने बताया कि जनपद अशोकनगर में 1 लाख 50 हजार कार्ड बनाये जाने है। इस कार्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक आयुष्‍मान कार्ड धारी को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज शासकीय अस्‍पतालों तथा चिन्हित प्राइवेट चिकित्‍सालयों में मिल सकेगा। उन्‍होंने कार्ड बनाये जाने हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु डोडी पिटवाने तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।