सड़क दुर्घटना में गल्ला व्यापारी का दुखत निधन


अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। शनिवार रात सागर जिले के मालथोन के समीप, शहर के गल्ला व्यापारी सतीश कोचर का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी अपने परिजन की शादी में गए हुए थे वहां से वापस लौटते समय

दुर्घटना स्थल पर अपनी निजी वाहन साइड में खड़ी करके सड़क पार कर रहे थे। तभी रात के अंधेरे में कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मार कर दूर तक खींचते हुए ले गया। घटना रात्रि करीब 11:00 बजे की बताई गई है। मृतक अपने परिवार जनों के साथ कोतमा में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे वहां से वापस लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हुई।