समय सीमा के लंबित पत्रों की बैठक सम्पन्न
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाईन संबंधी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत बी.एस.जाटव,एसीईओ जिला पंचायत विशाल सिंह,समस्त एसडीएम,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओं नगरपालिका तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी शासन द्वारा विभागों को निर्धारित किये गये लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति समय पर करना सुनिश्चित करें। जिले में आयुष्मान निरामय योजनान्तर्गत पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तरों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही अनुभाग स्तर पर सतत मॉनीटरिंग की जाए।
उन्होंने जिले में संचालित सात लोक सेवा केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न पर्ची की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले को प्राप्त 8 हजार 46 पात्रता पर्चीयों का वितरण शहरी एवं ग्रामीणों क्षेत्रों में कराया जाए। उन्होंने आगामी 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली दिशा की बैठक के संबंध में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग की जानकारी 16 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित जानकारी की पीपीटी तैयार करायें। उन्होंने आत्मनिर्भर तथा स्ट्रीट वेण्डर शहरी एवं ग्रामीण के संबंध में समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रोजगारमूलक क्रियान्यवन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 15 जनवरी 2021 को जिला स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन कराया जाए। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण,मनरेगा,गौ संर्वधन बोर्ड,चिकित्सालयों का कायाकल्प,विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा समय सीमा के लंबित पत्रों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।