बीमारी के नाम पर बीस हजार ठगे


रुपये मांगने पर जान से मारने का प्रयास

चौकी तेरई फाटक पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

ललितपुर [जनकल्याण मेल] शादी का अरमान सजाए युवक से बीमारी के नाम पर होने वाली ससुरालियों ने बीस हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में सम्बंधित चौकी पुलिस से मदद ना मिलने पर अब पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस कार्यालय से ठोस कार्यवाही का आश्वासन मिला है।

मूल रूप से मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी के थाना खनियांधाना के ग्राम नयागांव निवासी सीताराम पुत्र स्व.श्रीपत गड़रिया ने बताया कि विगत वर्ष के नबम्बर माह में ललितपुर की कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम असऊपुरा निवासी ईश्वरदास पुत्र नंदलाल गड़रिया उसके गांव अपनी 20 वर्षीय पुत्री के लिए रिश्ता लेकर पहुंचा। यहां ईश्वरदास के साथ 3 अन्य लोग भी थे। सीताराम ने बताया कि जनवरी 2020 में वह लड़की देखने तालबेहट के असऊपुरा आया था। जिस लड़की से मेरी शादी पक्की की गई थी उसने मेरा मोबइल नं. ले लिया, जिस पर वह आये दिन बात करने लगा। पीडि़त के अनुसार मार्च 2020 में ईश्वरदास उसके गांव पुन: पहुंचा, जहां उसने बीमारी का हवाला देते हुए 20 हजार रुपये मांग लिए। रिश्ता जुडऩे के विश्वास में आकर उसने ईश्वरदास को 20 हजार रुपए दे दिए। रुपये लेते समय ईश्वरदास ने शादी के पहले रुपये लौटाने की भी बात कही थी। इसी बीच वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लॉक डाउन लागू हो गया, इसी कारण उसकी निर्धारित माह मई 2020 में शादी भी नहीं हो सकी। लॉक डाउन के खुलने पश्चात बीते दिवस 13 दिसम्बर को जब वह अपनी शादी की बात करने व दिए हुए 20 हजार रुपए वापस मांगने असऊपुरा पहुंचा। ईश्वरदास के घर पहुंचकर जब रुपये वापस मांगे तो उक्त ईश्वरदास व उसके परिजनों द्वारा सब्बल उठाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पीडि़त ने बताया कि वह किसी प्रकार अपने प्राण बचाकर मौके से भाग निकला। पीडि़त ने बताया कि ईश्वरदास ने 

उसके खिलाफ एक झूठा प्रार्थना पत्र चौकी तेरईफाटक में दे दिया, जिस पर पुलिस ने पीडि़त का पक्ष सुने बिना ही कार्यवाही कर दी। नतीजतन उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां पीडि़त ने अपनी जमानत कराई। अब पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक की शरण लेते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाकर दी गयी धनराशि वापस दिलाये जाने व ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।