शहडोल [जनकल्याण मेल] युवा समाजसेवी व होटल अमन पैलेस के संचालक अंसार अहमद (बाबू खान) ने कोरोना से जंग जीतने के बाद मानवता का परिचय देते हुए कोरोना मरीजों के लिए अपना ब्लड प्लाज़्मा डोनेट किया है। बाबू खान ने यह ब्लड प्लाज्मा भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में डोनेट किया। विदित हो कि इस प्लाज्मा से दो कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। बाबू खान की इस अनुकरणीय पहल के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल के डॉक्टर अजय गोयनका, उनकी पत्नी व पुत्री डॉक्टर आकृति गोयनका ने उन्हें चिरायु कोरोना वरियर्स का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल में अभी तक हजारों की तादाद में कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, लेकिन ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या सिर्फ 140 है। बाबू खान ऐसे 141 वें व्यक्ति हैं, जिन्होंने ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है। ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने वाले बाबू खान ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक हों, वह उनसे संपर्क कर सकते हैं। श्री खान ने यह भी बताया कि ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने से शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता और शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता है।