नवीन भवन का विधायक ने किया शिलान्यास
अभिनय तिवारी
बड़ामलहरा- [जनकल्याण मेल] नगर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में बासठ लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन भवन का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह में गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी ने कहा कि जब बेटियां आगे बढ़ती हैं नाम रोशन करती हैं तो माता पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है बेटियां पढ़ें और आगे बढ़े इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है जिसका लाभ मेधावी विद्यार्थियों को मिल रहा है। आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ें एवं लेपटॉप छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ उठाये। साथ ही विधायक ने आश्वत किया कि नये शिक्षा सत्र में नगर के मध्य स्थित एक्सिलेंस स्कूल में कन्या शाला भवन को स्थानांतरित कर दिया जायेगा जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है जिससे बालिकाओं को इतने दूर नहीं आना पड़ेगा।तथा नगर के लोगों की बर्षो पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जेपी सोनकिया ने बाउंड्री वॉल, मंडी रोड से विद्यालय तक सीसी रोड, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर, की मांग रखी जिनको जल्द से जल्द पूरा करने का विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का विद्यालय के शिक्षक राकेश तिवारी,पी एल अहिरवार ,धनकुमार जैन,इंदीबर बिरथरे एवं एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एस के गुप्ता एवं बीआरसीसी हरी प्रसाद अहिरवार ने भी तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, नाथूराम पन्या, शंकर प्रताप सिंह, रमेश सोनी, दंगल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नीरज पौराणिक, राघव राजा, मयंक डेवड़िया, राजेश शर्मा,जीत सिंह यादव, बृजेश दुबे, सुनील अवस्थी, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटैरिया एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा समाज सेवी ने किया वाटर फिल्टर भेंट।।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य जेपी सोनकिया ने मांग रखी कि छात्राओं को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु वाटर फिल्टर की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर वहां मौजूद युवा समाज सेवी मयंक डेवड़िया ने तुरंत ही विद्यालय को वाटर फिल्टर उपलब्ध कराने की बात कही।