आवश्यक बैठक बुलाने पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

 नगर विकास के कार्य अधर में...

शहडोल [जनकल्याण मेल] नगर पालिका परिषद के पार्षदों ने विकास कार्य लंबित रहने व वित्तीय संकट पर आवश्यक बैठक बुलाये जाने की मांग रखी है। पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है। ज्ञापन में पार्षदों ने यह उल्लेख किया है कि विगत कई माह से नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न नहीं हुई है। जिस कारण नगर विकास के कई कार्य लंबित पड़े हुए हैं एवं वर्तमान स्थिति में वित्तीय संकट को देखते हुए भी परिषद की बैठक बुलाई जाना अति आवश्यक है। इससे पहले 15 जुलाई को आखिरी बार नगर पालिका परिषद के सामान्य बैठक बुलाई गई थी। इसके पश्चात आज दिनांक तक परिषद की न तो सामान्य बैठक बुलाई गयी और न ही विशेष बैठक बुलाई गई है।

ज्ञापन के माध्यम से पार्षदों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नगर पालिका परिषद की सामान्य बैठक बुलाया जाए एवं नगर विकास में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाये। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप निगम उपाध्यक्ष, इसहाक खान नेता प्रतिपक्ष तथा पार्षद गण जितेंद्र सिंह ,सोफिया उन खान, श्रीमती सरिता मिश्रा, श्रीमती शैलबाला सोनी, रेश्मा बानो, श्रीमती शोभा, जवाहर कोल, कविता पोद्दार आदि शामिल हैं।