दुष्कर्म के आरोप में बेटा-बाप को किया गिरफ्तार


ललितपुर [जनकल्याण मेल] तहसील मड़ावरा अंतर्गत ग्राम रमेशरा आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटकर हत्या करने के आरोप में मडावरा पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गांव के निवासी मुन्नालाल अहिरवार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि उसकी पत्नी गांव के ही लाखन सिंह की चक्की पर देओल पिसवाने गई थी, तब चक्की चला रहे भानु प्रताप उर्फ राहुल ने उसकी पत्नी को अकेले पाकर चक्की का दरवाजा अंदर से बंद कर जोर जबस्ती करने लगा। बचने की कोशिश और छीना झपटी मैं पीडि़त महिला के कपड़े फट गए, विरोध करने एवं घटना के बारे में परिजनों तथा गांववालों से शिकायत करने की बात की तो राहुल द्वारा लाठी डंडे से उसे मारने लगा जिससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मडावरा चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मडावरा पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश करने वह मारपीट कर हत्या करने एवं अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीडऩ निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।