चंदेरी(जनकल्याण मेल) चंदेरी मुंगावली नेशनल हाईवे पर तड़के 2:00 बजे कृषि उपज मंडी के पास पनख्वा मोड़ पर कानपुर से इंदौर जा रही यात्री बस सड़क पर 3 दिनों से पलटे ट्राले मे अंधेरे में अचानक टक्कर हो गई। टक्कर लगने से मां बेटी की मौत हो गई। बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
टक्कर होने के बाद में व्यस्ततम हाईवे होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों का जाम लग गया। एसडीएम तहसीलदार टीआई सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर जेसीबी मंगवाई गई व बाहर निकलने को पास से रास्ता बनवाया गया तब कहीं रास्ता बहाल हो पाया। जेसीबी से 3 दिनों से सड़क पर पलटे हुए ट्रालेट को भी सीधा कर किनारे से किया। राम प्रकाश पुत्र बालकिशन निवासी जनापुर अमेठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से उज्जैन भाई के लड़के की शादी में शामिल होने हम सात लोग जा रहे थे। एक्सीडेंट में बहन गुड़िया 35 वर्ष भांजा शिवांश 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास रहने बालों और बस ऑपरेटरों का कहना है यदि विगत दिनों पहले ट्राला पलट गया था तो उसके लिए तुरंत सड़क पर से हटवा दिया जाना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ। इसी तरह का हादसा दो साल पहले पिछोर मार्ग पर सिंहपुर घाटी के नीचे हुआ था जहां भी सड़क के पास में कटे हुए पेड़ का तना कई दिनों से पढ़ा हुआ था। उसे भी समय से नहीं हटाने से जीप के टकराने पर दो लोगों की मौत हो गई थी तब कहीं शासन द्वारा हटाया गया था। गंभीर हादसे होने के बाद ही जिम्मेदार अधिकारी सक्रिय होते हैं हादसों का इंतजार करते हैं।