प्रशासन से फर्जी पत्रकारों पर शिंकजा कसने पर दिया जोर
टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल] अब पत्रकारिता के क्षेत्र में दलालों और ब्लैकमैलरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोगों का भरोसा पत्रकारों पर से भी उठता नजर आने लगा है, जो चिंता का विषय है। समाजसेवा और साहित्य साधना से पत्रकार दूर होते जा रहे हैं। पत्रकारिता की बिगड़ती छवि में सुधार लाने के लिये प्रशासन और पत्रकारों का जागरूक होना आवश्यक हो गया है। यह विचार जर्नलिस्ट यूनियन आफ मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष अभय मोर ने व्यक्त किये। उन्होंने यहां ग्राम सुनवाहा में आयोजित जंप की बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किये। जंप की आवश्यक बैठक के दौरान पत्रकारों ने भ्रष्ट आचरण करने और ब्लैकमैलिंग करने वालों से निबटने का संकल्प दोहराया और सभी ने येसे लोगों के चेहरों को बेनकाब करने पर बल दिया। इस दौरान संगठन शामिल हुये नये सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक का शुभारंभ जंप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप खरे ने भगवान गणेश और माता सरस्वती, लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने बैठक में संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही अपनी सोच को सकारात्मक रखने और तथ्यों के साथ निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर जोर दिया। इस दौरान जिले में तथाकथित पत्रकारों द्वारा की जा रही दलाली और भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में जिला महासचिव रामेश्वर रजक, मेहबूब खां प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सूर्य प्रकाश खरे, मनोज खरे, समीर खां, अमित गोस्वामी, जमील खां, नरेन्द्र सिंह, नीरज जैन, अंशुमान रावत, अकरम खान, अखिलेश बिदुआ, अखिलेश लोधी, वसीम खां, प्रतीक रामचंदानी, राकेश सोनी, महेश वर्मा, अवधेश वर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।