विजेताओं के नाम हुए ऑनलाइन घोषित
भोपाल [जनकल्याण मेल] देश मे चल रहे कोरोना संकट के चलते मैत्री पीस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट इंडियन शायनिंक स्टार 2020 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अलग अलग केटेगिरी में देश भर के अलग अलग राज्यों से प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. आशीष मालवीय ने बताया कि मेरा मकसद था कि कोई ऐसा कॉन्टेस्ट कराया जाए जिसमे ऐसी प्रतिभाएं सामने आए जिनको आसानी से प्लेटफॉर्म उपलव्ध नहीं हो पाता। इसी मकसद को ले कर यह कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया जिसमें देश के अलग अलग शहरों से प्रविष्टियां आई। इसके सभी राउंड ऑनलाइन किये गए। सोमवार को इस नेशनल लेवल के ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम फेसबुक लाइव वीडियो के माध्यम से अनाउन्स किये गए। कॉन्टेस्ट में मिस केटेगिरी में भोपाल की विजेता जैन विनर रहीं वहीं वाराणसी की प्रगति गुप्ता को मिस क्वीन और फर्स्ट रनरअप का खिताब दिया गया। वहीं सैकिंड रनरअप रहीं महाराष्ट्र की रुपाली तोड़कर। वहीं मिसेज केटेगिरी में भोपाल की रचना साल्वे विनर रहीं। और छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की नेहा गुप्ता को मिसेज क्वीन और फर्स्ट रनरअप का खिताब मिला वहीं छिंदवाड़ा की दिव्या सक्सेना को मिसेज व्यूटी और सैकिंड रनरअप घोषित किया गया। इसके अलावा मिसेज प्राइड मुम्बई की कोमल नाइक, मिसेज टेलेंट जयपुर की डॉ. अमृता सिन्हा को औऱ बेस्ट परफ़ॉर्मर का खिताब भोपाल की सोनाली जैन को मिला। इसके अलावा मिस टीन केटेगिरी में राजस्थान बीकानेर की इप्शिता अरोरा विनर और मप्र के छिंदवाड़ा की हर्षल सक्सेना फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं मिसेज प्लस में देहरादून की श्वेता राय तलवार विनर घोषित हुईं। इसके अलावा मिस्टर केटेगिरी में डॉ. अभिजीत धवाले विनर रहे। वहीं नागपुर के डॉ. दिलीप अर्जुने को फर्स्ट रनरअप और बेस्ट टेलेंट का अवार्ड मिला। सैकिंड रनरअप राजस्थान के दीपक रहे। साथ ही अन्य टाइटल भी घोषित हुए। कॉन्टेस्ट के सभी विजेताओं को क्राउन, ट्रॉफी, मोमेंटो, मैडल आदि कोरियर के माध्यम से भेजे जाएंगे। डॉ. आशीष मालवीय की इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं।
ये रहे विनर:-मिसेज:- अर्चना साल्वे
मिस:- विजेता जैनमिस टीन:- इप्शिता अरोरा
मिसेज प्लस:- शेवता राय तलवार
मिस्टर:- अभिजीत धवाले मिसेज क्वीन:- नेहा गुप्ता मिसेज क्वीन:- प्रगति गुप्ता
मिसेज ब्यूटी:- दिव्या सक्सेना
मिस टीन रनरअप:- हर्षल सक्सेना
मिसेज प्राइड:- कोमल नाइक
मिसेज टेलेंट:- डॉ. अमृता सिन्हा
मिसेज ग्रेट एफर्ट:- सोनाली जैन
मिस्टर टैलेंट:- डॉ. दिलीप अर्जुने