गाली-गलौज कर गाड़ी की तोडफ़ोड़ करने का आरोप
ललितपुर [जनकल्याण मेल] ग्राम भैंसाई निवासी नरेश पुत्र कमलेश सेन ने एक शिकायती पत्र थाना जखौरा में दिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह रामकुमार चौरसिया के पुत्र की शादी में आया हुआ था। यहां रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रात में जब अपनी अल्टो गाड़ी संख्या यूपी 94 डब्ल्यू 5657 से शादी समारोह के बाद घर वापस जा रहा था। तभी मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उक्त लोगों गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। तो वहीं उसकी अल्टो गाड़ी की भी तोडफ़ोड़ कर दी। जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा है। पीडि़त की शिकायत पर थाना जखौरा पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 503, 427 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।