लिपिक वर्गीय संघ के राजीव बने जिला सचिव

 

सांची [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय संरक्षण कल्याण संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया इस कार्यकारिणी में लिपिक संघ केजिला सचिव पद पर नप सांची में कार्यरत राजीव श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया ।

जानकारी के अनुसार म,प्र, नगरीय निकाय लिपिक वर्गीय संरक्षण कल्याण संघ ने रायसेन जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया है इसमें प्रांतीय संगठन महामंत्री वीरेंद्र चक्रवर्ती की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने रायसेन जिले की कार्यकारिणी का गठन किया है इसमें नगरीय निकाय जिला अध्यक्ष पद पर बीएस मालवीय सहायक ग्रेड 2 नप बरेली को नियुक्त किया गया है जबकि उपाध्यक्ष पद पर अनवार खान सहा, वर्ग 3 गैरतगंज एवं जिला सचिव पद पर राजीव श्रीवास्तव नप सांची को नियुक्त किया गया है।इनकी नियुक्ति पर नगरीय निकाय कर्मचारियों ने बधाई दी है तथा प्रांतीय अध्यक्ष का आभार प्रकट किया है बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री गजेन्द्र माहेश्वरी प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब राव देशमुख प्रियंक पंड्या कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास एवं महामंत्री वीरेंद्र चक्रवर्ती सहित समस्त कर्मचारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया है । वहीं राजीव श्रीवास्तव को जिला सचिव बनाए जाने पर नप सांची के सभी कर्मचारी अधिकारीयों ने बधाई दी है ।