अशोकनगर स्वछता अभियान के तहत विधायक ने वांटे डस्टविन


,


वार्ड को साफ सुथरा रखने की अपील की

अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। क्षेत्रीय विधायक जजपालसिंह जज्जी ने वार्ड नंबर 6 नहर कॉलोनी में वार्ड वासियों को डस्टविन वितरित किए, विधायक ने वार्ड में साफ सफाई रखने की लोगों से अपील की।

उल्लेखनीय है कि विधायक जजपालसिंह जज्जी ने 1 सप्ताह पहले नगर पालिका में समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए थे कि शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जाए, जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा शहर में बीते 3 दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जहां नपा के सफाईकर्मी हर वार्ड में पहुंचकर प्रमुखता से वार्डो की साफ सफाई कर रहे है। इसी क्रम में सोमवार को वार्ड नंबर 6 नहर कॉलोनी में विधायक जजपालसिंह जज्जी ने पहुंच कर वार्ड वासियों को डस्टबिन वितरित किए उन्होंने कहा कि अगर वार्ड स्वच्छ रहेगा तो शहर स्वच्छ रहेगा। हम सबकी जिम्मेदारी है की हम आसपास की साफ सफाई का धयान रखें, जिससे हम सब स्वच्छ वातावरण में जीवन यापन कर सकें विधायक ने कहा की जो आपको डस्टबिन दिए जा रहे हैं उनमें दिन भर का कचरा डालना है और जब सुबह नगर पालिका से कचरे की गाड़ी आती है उसमें दिन भर का कचरा खाली करना है। उससे यह फायदा होगा कि हम जो कचरा बाहर फेंक देते हैं और वह गली नालियों में फेलता रहता है वह नहीं फेलेगा जिससे हमारे आसपास एवं वार्ड की साफ-सफाई बनी रहेगी। उन्होंने कहां कि पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में इस वार्ड में भी चलाया जाएगा और वार्ड की साफ सफाई की जाएगी। जिससे यह वार्ड पूरी तरह गन्दगीमुक्त हो जाएगा।

डस्टबिन वितरण करने से पहले विधायक श्री जज्जी ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान लोंगो से मिली शिकायतों को जल्द निराकरण एवं वार्ड में सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था रखने के लिए संबंधित नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया।साथ ही वार्ड वासियो को आश्वत किया कि आपकी हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा एवं हरसंभव आप लोंगो की मदद की जाएगी। इस दौरान महेंद्र भारद्वाज,श्याम कन्हुआ,धर्मेंद्र रघुवंशी,तरुण रघुवंशी,आंनद साहू,संजय श्रीवास्तव,परमाल बैरागी, नगरपालिका आरआई शमशाद पठान, इंजीनीयर श्री धाकड़ सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे