डॉ तरुण शर्मा
भिंड [जनकल्याण मेल]
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने अपनी टीम और प्रशासन के साथ मुखबिर की सूचना पर नकली दूध बनाने के कारखाने पकडे।
लक्ष्मी डेयरी से छापे की कार्यवाही शुरू हुई उक्त डेयरी से बरामद हुआ बड़ी मात्रा में मिलावट का सामान 10000 लीटर नकली दूध
2 बोरी मेल्डोज पाउडर
7 बोरी मेथाडीन पावडर
43 टिन पाम आयल
2 टिन नकली घी बरामद उक्त दुकान संचालन संतोष ओझा नामक व्यक्ति कर रहा था।
संतोष ओझा की निशानदेही पर अन्य दुकानों पर भी छापामारी की गई जिसमें
गोपाल चिलर प्लांट से 12000 लीटर नकली दूध
नोवा चिलर प्लांट से 5000 लीटर मिलावटी दूध
दिलीप जैन कि दुकान से 33 टिन नकली घी और
73 बोरी मेथाडीन पाउडर
20 टिन पाम आयल बरामद
रामबिहारी जैन की गोडाउन से लगभग 140 बोरी मेथाडीन पाउडर जप्त कर गोदाम सील किया गया
कुल मिलाकर 27000 लीटर मिलावटी दूध 275 बोरी मेथादीन पाउडर
40 टिन नकली घी
65 टिन पाम आयल बरामद किया गया। अव तक की यह भिंड पुलिस की मिलावट खोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही है। खाद्य विभाग की टीम सक के दायरे में आखिर जिले में इतनी बड़ी मात्रा में गैर कानूनी ढंग से कैसे इन डैरियो का संचालन कैसे हो रहा था। जिले में बड़ी मात्रा में मिल रही थी, दूध में मिलाबट की शिकायते।