अशोकनगरमें देशव्यापी बंद कर रहा व्यापक असर


दोपहर 2 बजे तक व्यापारियों ने रखे प्रतिष्ठान बंद

रैली के रूप में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए किसान संगठन पहुंचे कलेक्ट्रेट

अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। नए कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद का मंगलवार को शहर में व्यापक असर देखने को मिला इस दौरान व्यापारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से दोपहर 2:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे गए इसके बाद किसान संगठनों के ज्ञापन के बाद ही बाजार खुल सका।मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्थानीय सैन चौराहे से किसान कांग्रेस,अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन सहित अन्य किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रैली निकाली गई जो विदिशा रोड होते हुए गांधी पार्क पहुंची जिसमें गुरुद्वारे के पास कुछ किसान संगठन शामिल हुए जिन्होंने गांधी पार्क पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 नए कानूनों का विरोध करते हुए उन्हें वापस लेने की मांग करते रहे इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी लागू करने को लेकर भी मांग की गई इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए हुए किसान नए कानूनों पर विरोध जता रहे थे और इन्हें वापस लिए जाने की मांग करते हुए जय किसान जय जवान के नारे लगा रहे थे। गांधी पार्क से सभी किसान संगठन रैली के रूप में इंदिरा पार्क सुभाष गंज होते हुए स्टेशन रोड के मार्ग से गांधी पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान आज के देशव्यापी बंद में कई राजनीतिक दलों द्वारा समर्थन तो दिया गया लेकिन किसान नेताओं द्वारा पूरे प्रदर्शन को किसानों का प्रदर्शन बताया गया और इसकी अगुवाई भी सभी किसान संगठन संयुक्त रूप से कर रहे थे।

बाजार रहा पूरी तरह बंद-

देश व्यापी बंद के दौरान आज सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रहा इसके लिए किसान संगठनों द्वारा एक दिन पूर्व सभी दुकानदारों से आज के बंद के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया गया था और दुकानदार भी आज के बंद का मानस बनाए बैठे थे यहां तक कि बंद के दौरान चाय नाश्ते की दुकानें भी नहीं खुली नजर आईं और बाजार में पूरी तरह सभी दुकानें बंद रही हालांकि शहर के बाहरी क्षेत्र में या गली मोहल्लों की दुकान है जरूर खुली नजर आईं बाकी मुख्य बाजार पूरी तरह बंद रहा। जो दोपहर 2 बजे के बाद किसान संगठनों के प्रदर्शन समाप्त होने पर ही खुला।

पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद-

देशव्यापी बंद को लेकर कानून,शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखने प्रदर्शनकारियों के साथ चलते नजर आए वहीं पुलिस व्यवस्था भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और स्वयं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया भी फील्ड में उतर कर सारी व्यवस्था पर निगरानी करते नजर आए।

गांधी पार्क पर खड़ी रही मोबाइल बैंन-

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांधी पार्क चौराहे पर पुलिस की मोबाइल बैंन, वज्र वाहन भी खड़ी रही जो सारी स्थिति पर नजर बनाए रखें हुए थे। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के साथ स्वयं सिटी कोतवाली के टीआई आई एस रावत पुलिस बल के साथ रैली में पूरे समय मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखे।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के बाद हुआ प्रदर्शन का समापन-

कि


सान संगठनों द्वारा किए गए बंद और प्रदर्शन का समापन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के बाद समापन किया गया इसके बाद भी बाजार भी खुल गया।