एसडीएम ने लगाई खाद विक्रेताओं को फटकार

  


कृषक पहुंचे कलेक्टर अभय वर्मा के पास बोले साहब 350 रुपए में यूरिया खाद की बोरी दे रहे दुकानदार

शासन की निर्धारित दर से करें यूरिया खाद का वितरण

चंदेरी (जनकल्याण मेल) सरस्वती विद्या मंदिर चंदेरी में कलेक्टर अभय वर्मा के द्वारा समस्त विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर के सभाकक्ष में किया गया था जहां पर कुछ ग्रामों के कृषक अपनी समस्याओं को लेकर जिले के कलेक्टर अभय वर्मा से मिले जहां उन्होंने कलेक्टर महोदय के समक्ष मौखिक रूप से खाद विक्रेताओं की शिकायत की जिस में कृषकों के द्वारा कलेक्टर को बताया कि साहब दुकानदारों के द्वारा 350 रुपए में यूरिया खाद की बोरी दी जा रही है जबकि इनके द्वारा शासन के नियमानुसार निर्धारित दर पर यूरिया खाद नहीं दे रहे है और मनमानी दम पर यह लोग यूरिया खाद विक्रय कर रहे हैं । कृषकों की समस्या को लेकर जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने कृषको की समस्या पर तत्काल निराकरण के लिए एसडीएम विजय यादव को निर्देश दिए। एसडीएम विजय यादव ने तत्काल खाद विक्रेताओं को तहसील कार्यालय बुलाया और उनकी बैठक ली और उन्हें फटकार लगाई कि अगर किसी भी दुकानदार के द्वारा शासन की निर्धारित दर से जायदा रुपए लिए तो उसकी दुकान को सील कर उसके विरूद्ध एफआईआर करा दी जावेगी दुकानदारों को एसडीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी की किसी भी विक्रेता के द्वारा शासन के निर्धारित दर के अनुसार ज्यादा दाम में अगर यूरिया खाद बेची तो उसके विरुद्ध एफआईआर एवं उसकी दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा।