एसओजी प्रभारी बने जितेन्द्र चंदेल


तीन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

ललितपुर [जनकल्याण मेल] हाल ही में आगरा पूर्वी से स्थानान्तरित होकर आये पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिवस ही स्वयं के कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए जारी की थी। लेकिन अब विभागीय कार्यवाहियां शुरू की गयी हैं। सोशल मीडिया सेल द्वारा जारी सूची के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें स्वाट/एसओजी टीम के प्रभारी पद पर तेज तर्रार उप निरीक्षक जितेन्द्र चन्देल को नियुक्त किया गया है। जबकि स्वाट/एसओजी टीम के प्रभारी पद पर तैनात रहे उप निरीक्षक राज बाबू को क्रिमिनल इन्टेलीजेंस विंग (सी.आई.डब्ल्यू.) भेजा गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक यशवन्त सिंह को क्राइम ब्रांच (विवेचना इकाई) से स्थानान्तरित कर रिट प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।