बढ़े आ रहें बिजली बिल के विरोध में विधायक सहित आम पब्लिक ने दिया धरना





विद्युत मंडल चंदेरी के अधिकारी विधायक से बात होने पर भी कार्यालय से नदारद

चंदेरी  [जनकल्याण मेल] 

चंदेरी मप्र विविकं द्वारा आ रहें बेहताशा बिजली बिल के विरोध में आज स्थानीय विधायक,और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।

आज के धरना प्रदर्शन में सैकड़ों बुनकर लोगों ने आज धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।उनकी मुख्य मांग थी कि बिजली के बढ़े हुए आ रहे बिल माफ़ किये जाएं। और हम बीपीएल कार्ड धारियों के 1000 व्हाट वाले मीटर लगाए जाएं जो बीपीएल कार्ड धारियों को प्रदेश सरकार ने निर्धारित किए गए हैं। साथ में मीटर रीडिंग भी बढ़कर आती है मीटर में रीडिंग कम दर्शाती है और बिल में बढ़ कर आ रही है और जब विद्युत कार्यालय जातें हैं तो सबसे पहले कहा जाता है कि पहले बिल जमा कराएं फिर जांच कर अगले महीने में समायोजित कर देंगे पर वह समायोजन कभी नहीं होता जबकि अगले महीने और बढ़कर बिल थमा दिया जाता है। और गरीब इस भारी भरकम बिल नहीं भर पा रहा है।

वहीं हम जैसे बीपीएल कार्ड धारियों के जहां दो हजार से तीन हजार तक बिल आ रहें हैं एक महीने ही नहीं भर पाए तो विद्युत मंडल चंदेरी के कर्मचारी आकर हम गरीब लोगों इतनी कम राशि शेष रहने पर विद्युत सप्लाई कनेक्शन दादागिरी से काट देते हैं। जबकि लाखों बिल बाकी वालों के यहां यह लोग नहीं जाते।

अभी पिछले महीने ही मुवीन नाम के व्यक्ति का नाम मात्र राशि का बकाया होने पर दादागिरी से उसका कनेक्शन भी काट दिया गया और शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करवा उसे जेल भी पहुचा दिया गया है।

इन सभी कृत्य से त्रस्त होकर विधायक सिंह ने शहर चंदेरी के त्रस्त परिवार और ग्रामीण क्षेत्र के त्रस्त परिवार के साथ विद्युत मंडल परिसर में ही धरने पर बैठ गए खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी विद्युत कार्यालय में नहीं आया था। आज़ का धरना-प्रदर्शन कांग्रेस विधायक और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदेरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। धरने में मनु राजा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आई टी सेल चंदेरी एडवोकेट अनीस उल्ला खान, संतोष कोली,अतीस नेता, पूर्व पार्षद मुस्तकीम अंसारी,मल्ला पोस्ती, उजागर सिंह लोधी गौरा आदि लोगों के साथ सैकड़ों बुनकर लोगों के साथ विधायक धरना स्थल पर बैठे हैं। आज़ के धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रही। विविमंकं अशोकनगर जिले के डीई श्रवण कुमार पटेल धरना स्थल पर पहुंचे विधायक को आश्वस्त किया कि कल से प्रतिदिन केम्प लगा कर इन बिलों का निराकरण किया जाएगा। और अधिकारी के आश्वासन पर यह धरना स्थगित किया गया।

 चंदेरी विधायक का कहना है कि... 

मैं लगातार विद्युत मंडल के अधिकारियों को फोन करके अनुरोध कर रहे थे कि इन गरीब बुनकर लोगों को परेशान न किया जाए। यह लोग लाकडाउन से अभी तक उभर नहीं पाएं हैं और चंदेरी साड़ी बुनने वाले बुनकर लोगों को साड़ी निर्माता हर सप्ताह मात्र पांच सौ रुपए ही दें रहें हैं अब यह इतने बड़े बिल कहा से भरेंगे। जो इन पर थोप दिये गये हैं। इन्होंने बुनकर मुबीन का कनेक्शन काट कर उस गरीब को जेल भी भिजवा दिया गया है। मैं बराबर इन अधिकारियों से निवेदन कर रहा हूं कि इनके कनेक्शन नहीं काटे जाये इन्हें समय दिया जाये इन गरीब बुनकर भाईयों से उजाले न छीने उन्हें अंधेरे में न रखें पर ‌अधिकारियों की मनमानी के आगे कोई सुनने को तैयार नहीं है। आज़ भी मैंने विद्युत मंडल चंदेरी के सहायक अभियंता से फोन पर बात होने के बाद भी वह कार्यालय से नदारद हो गये। तो हम लोग इस विद्युत मंडल चंदेरी से त्रस्त होने वाले सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं और जब तक कोई अधिकारी यहां आकर इन गरीब बुनकर लोगों का समाधान नहीं निकालेंगे हम सभी धरने पर बैठे रहेंगे । मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि लाक डाउन के समय के बिल गरीब राशनकार्ड धारकों के तत्काल माफ किए जाएं। आप इन गरीब बुनकर लोगों को जेल न भेजें मुझ पर ही केस बना कर मुझे ही जेल भेजे मैं तैयार बैठा हूं हमारी ग़रीब जनता को जेल न भेजें मै अपनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करता हूं जो भी कार्रवाई करनी है मुझ पर करें पर मेरी गरीब जनता को परेशान न करे। मेरी जब तक सुनवाई नहीं होती।हम लोग डी.ई.के आश्वाशन के बाद धरना स्थगित किया गया है। प्रति दिन विद्युत मंडल चंदेरी के अधिकारी केम्प लगा कर विद्युत बिल का निराकरण करेंगे।

मप्रविविकं के उप महाप्रबंधक का कहना है कि....

हमने विधायक जी जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उनको आश्वासन दिया है कि हमारे कर्मंचारी प्रति दिन केम्प लगा कर इन विवादित बिलों का निराकरण करेंगे। गरीब राशन कार्ड धारियों को जो लाक डाउन के समय परेशान होकर बिल जमा नहीं कर पाएं हैं उनके साथ हम लोग सरचार्ज, पेनल्टी आदि कम करके उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

श्रवण कुमार पटेल

उप महाप्रबंधक मप्रविविकं अशोकनगर