अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले के लिए उपलब्ध कराये गये मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब वाहन को कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि यह मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब वाहन द्वारा अशोकनगर शहर क्षेत्र सहित 15 दिसम्बर को मुंगावली,16 दिसम्बर को चंदेरी तथा 17 दिसम्बर को ईसागढ़ पहुंचकर जागरूकता एवं खाद्य सामग्री के सेम्पल लेकर मौके पर ही परीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि खाद्य सामग्री की टेस्टिंग में अमानक संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होती है,तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल वेन में राजस्व तथा पुलिस के अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम 50 टेस्ट कराये जायेगें।