मेघालय राज्य से आए अधिकारियों ने किया कन्ट्रोल रूम डायल-100 का भ्रमण

 





भोपाल [जनकल्याण मेल] मेघालय राज्य से आए अधिकारियों द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का भ्रमण किया गया । ये अधिकारी मेघालय के ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के अधिकारी हैं जो मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफ़ोर्मेंस (CRISP) में प्रशिक्षण हेतु आए हैं । भ्रमणकर्ता अधिकारियों को सहायक महानिरीक्षक (रेडियो) श्री मति राजेश्वरी महोबिया द्वारा डायल-100 सेवा की विस्तृत जानकारी दी गई । डायल-100 की टीम द्वारा भ्रमणकर्ताओं को राज्यस्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया तथा प्राप्त सूचनाओं पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई । उन्हें कॉलटेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराया गया तथा डायल-100 वाहन का अवलोकन कराया गया एवं उसमें रखे जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई । भ्रमण कर्ता अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस की इस जन कल्याणकारी डायल-100 सेवा से बेहद प्रभावित हुये तथा उनके द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस को डायल-100 सेवा के सफल क्रियान्वयन के लिए डायल-100 टीम को वधाई दी गई । 

                   मेघालय से आए अधिकारियों ने किया कन्ट्रोल रूम डायल-100 का भ्रमणण कार्यक्रम के समय सहायक महानिरीक्षक (रेडियो) श्रीमति राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 (ऑपरेशन एण्ड ट्रेनिंग ) श्री शिवकुमार गुप्ता , निरीक्षक (रेडियो) श्री देवेन्द्र परिहार , निरीक्षक (रेडियो) श्री मोहन सिंह सउनि (रेडियो) श्री राकेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।