कचरा वाहनों की जीपीएस से माॅनीटरिंग
कचरा फैलाने पर लगा जुर्माना
सारनी [जनकल्याण मेल] शहरी क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर अब नगर पालिका सीधे जुर्माने की कार्रवाई कर रही हैै। स्वच्छ भारत मिशन और दीपावली त्योहार के पहले शहर को साफ सुथरा करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत गंदगी फैलाने पर दुकानदारों, आम लोगों और यहां तक कि सफाई कामगारों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है। व्यवस्था को अभियान के तहत चलाने के लिए सीएमओ श्री सीके मेश्राम व स्वस्थ्य निरीक्षक के के भावसार ने कचरा वाहन चालकों की बैठक भी ली।
नगर के वार्डों से कचरा संग्रहित करने के लिए नगर पालिका के 21 कचरा वाहन यानी टीपर संचालित किए जा रहे हैं। वाहनों में गीला एवं सूखा कचरा 100 प्रतिशत अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही अब स्पाट फाइन भी किया जा रहा है। नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक श्री के के भावसार ने बताया कि कचरा वाहन चालकों, अटेंडरों और वेंडरों को 100 प्रतिशत कचरा संग्रहित करने एवं गीला-सूखा कचरा अलग-अलग लेने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका का स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला संयुक्त रूप से कार्रवाई कर स्पाट फाइन कर रहा है। भावसार ने बताया अभी तक दुकानों के सामने कचरा फैलाने पर 10 व्यापारियों पर स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैंकने, फैलाने व लापरवाही करने पर 5 आम लोगों पर स्पाट फाइन किया गया है। यही नहीं कचरा जलाने पर विभाग द्वारा नगर पालिका के 5 सफाई कर्मचारियों पर भी स्पाट फाइन किया गया। ड्रेस पर नहीं आने वाले 3 कर्मचारियों पर भी फाइन की कार्रवाई हुई है। सार्वजनिक स्थानों पर पशु छोड़ने पर 6 आम लोगों पर स्पाट फाइन किया गया है। मेडिकल वेस्ट फैलाने पर एक चिकित्सक पर भी कार्रवाई की गई है। भावसार ने बताया कि स्पाट फाइन की कार्रवाई के लिए अलग से अमला तैनात किया गया है। यह सतत जारी रहेगा। इसके अलावा जागरूकता अभियान भी जारी रखा जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में जलस्रोतों की सफाई भी अभियान के तहत की जा रही है।
सीएमओ ने बैठक लेकर की समीक्षा, काम में लापरवाही पर 2 कामगारों को हटाया
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे कार्यों, अभियान की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ श्री सीके मेश्राम, स्वच्छता निरीक्षक श्री कमल किशोर भावसार ने कचरा वाहन टीपर चालकों की बैठक ली। कार्य में लारवाही सामने आने पर स्वच्छता निरीक्षक श्री भावसार द्वारा दो सफाई कामगारों को कार्य से प्रथक करने के निर्देश दिए। सीएमओ श्री मेश्राम ने सभी टीपर वाहन चालकों को समय पर वार्डों में पहुंचने, प्रत्येक घर से 100 प्रतिशत गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने एवं ड्रेस पर आने के निर्देश दिए। इसके अलावा वाहन में मौजूद अटेंडरों को वाहन से नीचे उतरकर कचरा एकत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य शाखा के दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे, दरोगा एवं सभी क्षेत्रों के स्वच्छता सुपरवाइजर उपस्थित थे।
कचरा वाहरों की जीपीएस सिस्टम से हो रही माॅनीटरिंग, सुबह- शाम पहुंचेंगे वार्डों में
नगर पालिका ने कचरा वाहनों पर अब जीपीएस सिस्टम लगा दिया है। इसके तहत वाहनों की लोकेशन नगर पालिका स्थित कंट्रोल रूम में एकत्रित की जा रही है। जीपीएस माॅनीटरिंग व आनलाइन हाजिरी होने से कचरा वाहन वार्डों में समय से पहुंच रहे हैं। इतना नहीं सीएमओ के निर्देश पर अब कचरा वाहन सुबह के साथ ही दोपहर बाद भी वार्डों में पहुंचकर कचरा इकट्ठा करेंगे। यानी अब दो समय कचरा संग्रहित होगा।
यूजर्स चार्ज भी देना होगा जरूरी, हुई वसूली
नगर पालिका में मंजूरी के बाद व्यावसायिक व रिहायशी इलाकों के लिए अलग-अलग यूजर्स चार्ज लागू किए गए हैं। नगर पालिका ने अब इसकी वसूली शुरू कर दी है। वार्डों में भ्रमण करने वाली टीम ही निर्धारिक प्रारूप में इसकी वसूली करेगी।
इनका कहना है :-
घरों से निकलने वाले कचरे को ग्राउंड लेवल यानी घरों से ही गीला व सूखा अलग-अलग संग्रहित करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे ट्रेचिंग ग्राउंड तक अलग-अलग डंप करना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार सफाई का कार्य जारी है। सभी 36 वार्डों में एक समान अभियान चल रहा है। व्यापारियों, आम लोगों से इस अभियान में सहयोग भी अपेक्षित है।
सीके मेश्राम, सीएमओ नपा सारनी