अशोकनगर:(जनकल्याण मेल)। जिले में स्थित जैन समाज के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अतिशय क्षेत्र थूबोन जी मे कल गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव पहुंचे,जहां उन्होंने बड़े बाबा के दर्शन पूजन कर उनकी आरती उतारी। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि श्री थूबोन जी एक प्रत्यक्ष सिद्ध क्षेत्र है।यहां आकर इसकी दिव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है।मुझे यहां आकर एक आत्मिक शांति का अनुभव हुआ मुनियों की तपस्या का केंद्र रहा यह सिद्ध क्षेत्र एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।सांसद श्री यादव द्वारा कहा गया कि जैन दर्शन से मैं सदैव प्रभावित रहा हूं।जैन धर्म की जीवन-शैली,नियम इत्यादि शिक्षा देने वाले होते हैं।अहिंसा,दया और क्षमा जैसी शिक्षाएं हमें जैन धर्म से मिलती हैं। जो हमें विश्व में अन्य सभ्यताओं से महान बनाती हैं ।इस अवसर पर सांसद श्री के पी यादव द्वारा थूबोन जी स्थित सभी मंदिरों के दर्शन पूजन किया ।इस मौके पर उपस्थित मंदिर प्रबंधक द्वारा सांसद महोदय को तीर्थ क्षेत्र की गतिविधियां व विकास कार्यों के बारे में बतलाया गया एवं सांसद महोदय का स्वागत सम्मान किया गया।