थाना मड़ावरा से पूराकलां स्थान्तरण पर दी गई विदाई

मड़ावरा (ललितपुर) [जनकल्याण मेल] पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बैग द्वारा आधा दर्जन उपनिरीक्षको में फेरबदल इधर से उधर किया गया। जिसमें थाना मड़ावरा में तैनात कानून व्यवस्था को सुद्रण बनाये रखने में अहम भूमिका निभाने वाले एस.आई.अनिल कुमार राणा को थाना मड़ावरा में प्रभारी निरीक्षक कृष्णवीर सिंह एवं गणमान्य नागरिकों के बीच सोसल डिटेन्स का पालन करते हुये विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गणमान्य नागरिकों को द्वारा एस.आई.अनिल कुमार राणा का कार्यकाल सराहा गया। कानून व्यवस्था में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने की सराहना करते हुये फूलमाला से स्वागत कर विदाई दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह, श्रीराम पटेरिया, कैलाश साहू, नारायण सिंह सेंगर, सीताराम पोरिया, एस.आई.राकेश कुमार, सुधाकर शाक्य, रनधीर सिंह चंदेल, रमेश चन्द्र, प्रदीप कुमार, अमित दुबे, अमन बाबूजी, रतन सिंह, पुष्पेंद्र, कुंतल, गणेश कुमार, चालक भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।