ललितपुर [जनकल्याण मेल] जिले की तहसील मड़ावरा के ग्राम मानिकपुर में खेत से घर बापस लौट रहे किसान पर रास्ते ने दबंगों ने एक राय होकर लाठी, डंडों से मारपीट करदी। जिसमें लाखन पुत्र जगदीश लोधी उम्र लगभग 25 वर्ष लहूलुहान हो गया। युवक को सर में चोट का गहरा घाव एवं हाथ, पैर में गम्भीर चोटें आई है। घायल एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मड़ावरा लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला कर दिया गया। वही परिजनों ने थाना मड़ावरा में तहरीर देकर बताया कि लाखन करीब सुबह 7 बजे अपने खेत से बापिस घर आ रहा था, कि रास्ते मे आम घाट के पास कुछ दबंगों ने रास्ता रोक एक राय होकर धारदार हथ्यार, लाठी, डंडो से मारपीट कर दी। परिजनों द्वारा मड़ावरा थाने में दी गयी तहरीर पर पुलिस ने घायल का उपचार कराया। वही घायल लाखन के परिजनों ने बताया कि यह दबंग पहले भी हम लोंगो के साथ मारपीट कर चुके है।