शहडोल [जनकल्याण मेल] जिले के ब्यौहारी विकास खण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के ठीक सामने पूजाश्री इंफ्रो एण्ड एसोसिएट्स नामक प्रतिष्ठान पर शनिवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार जनपद अंतर्गत ग्राम तपोढ़ के रोजगार सहायक त्रिवेन्द्र सिंह के द्वारा बीते लगभग एक दशक से उक्त प्रतिष्ठान का संचालन किया जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त स्थान से किसी भी प्रकार की खरीदी-बिक्री नहीं की जाती थी बल्कि यहां बैठकी लगाने और बिल काटने तक ही कार्य सीमित था।
शिकायत पर पहुंची टीम
संबंधित मामले की शिकायत आयकर, वस्तु एवं सेवाकर सहित अन्य विभागो को की गई थी। संभवत: इसी मामले में विभागीय टीम यहां जांच करने पहुंची। मौके पर उपस्थित टीम के अधिकारियों ने जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कही। दर्जन भर कर्मचारियों में महिलाएं भी शामिल रहीं।
दर्जनों पंचायतों में लगे हैं बिल
सूत्रों की माने तो पूजाश्री इंफ्रो एण्ड एसोसिएट्स फर्म के नाम पर करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा किया गया है। जनपद क्षेत्र की दर्जनों पंचायत में बिल लगाकर भुगतान लिया जा रहा था, जो संभवत: करोड़ों का टर्न ओव्हर होना बताया गया है। पूर्व में भी उक्त रोजगार सहायक के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। खबर लिखे जाने तक टीम दोपहर से लेकर शाम तक उक्त संस्था के दस्तावेजों को खंगालने में लगी रही।