चंदेरी(जनकल्याण मेल)
बुधवार को चंदेरी डाकघर में लिंक फैल होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। त्योहारी सीजन के चलते पैसों के लेन-देन करने के साथ साथ अन्य डाकघर संबंधी कार्य के लिए आए लोगों को लिंक न होने से परेशानी उठानी पड़ी और लोग डाकघर में अपने काम के लिए घंटों खड़े रहें। सुबह 12 बजे से 2 बजे के बीच डाकघर में लिंक फैल होना लोगों की एक बड़ी समस्या हैं क्योंकि चंदेरी डाकघर में 2 बजे के बाद लोगों के अधिकतर कार्य नहीं होते। डाकघर खुलने के शुरुआती समय में अगर लिंक फैल हो तो मान लो कि ग्राहक का कार्य अगले दिन होना संभव हैं। क्योंकि दोपहर 2 बजे के बाद स्टाफ द्वारा ग्राहकों से कह दिया जाता हैं कि दो बज गए हैं कल आ जाना। चंदेरी डाकघर का दो बजे को लेकर जो भी नियम हैं, इस नियम से डाकघर से जुड़े कार्य कराने आने वाले नागरिक काफी परेशान और निराश हैं।