केशवाही मवेशी हाट बाजार एवं बाजार का किया कलेक्टर ने निरीक्षण


अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश


शहडोल [जनकल्याण मेल] जिले के जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने मवेशी हाट बाजार एवं केशवाही हाट बाजार का निरीक्षण किया। मवेशी हाट बाजार में शासकीय भूमि का नाप-जोख करवाने के निर्देश आर0आई0 को देते हुए कहा कि पट्टीदारों की भूमि अलग करके शासकीय भूमि अलग कर ली जाए और किसी प्रकार का अतिक्रमण शासकीय भूमि में न हो। इसी प्रकार कलेक्टर ने केशवाही बाजार का भ्रमण किया तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर को हाट बाजार के रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेंद्र मिश्रा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आर के श्रोती सहित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा केशवाही कि ग्रामीण जन उपस्थित थे।